अधिकांश प्रसव सर्जरी से क्यों, सीएमएचओ जाँच करें - स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट
|
-
|
इन्दौर | 12-फरवरी-2019
|
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि देवास में निजी चिकित्सालयो में अधिकांश प्रसव सर्जरी से क्यों हो रहे है। ऐसा होना घोर आपत्तिजनक है। सीएमएचओ निजी हॉस्पिटल जाएं एवं जाँच करें और इसका ऑडिट करें। उज्जैन संभाग के जिलों की समीक्षा में देवास में निजी हॉस्पिटल में 50 प्रतिशत से अधिक सर्जरी से प्रसव होने की जानकारी पर उन्होंने देवास सीएमएचओ को यह निर्देश दिये। मंत्री श्री सिलावट आज उज्जैन में विभागीय संभाग स्तरीय बैठक में कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वय की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त श्री नीतेश व्यास, संचालक श्री निशांत वरवड़े सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री सिलावट ने उज्जैन संभाग और जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर कार्यक्रम के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केवल कागजों पर नहीं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जमीन पर नज़र आना चाहिये। मंत्री श्री सिलावट ने सीएम हेल्पलाइन के 10 और जननी सुरक्षा के सभी लम्बित प्रकरणों को अगले 15 दिन में जीरो करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों को लंबित रखना अच्छी बात नहीं है। प्रकरणों का समय पर निराकरण करें।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|