जनसुनवाई में आज 212 आवेदनों पर हुई सुनवाई
|
हितग्राहियों को बैठने हेतु की गई व्यवस्था
|
टीकमगढ़ | 12-फरवरी-2019
|
शासन के निर्देशानुसार आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में संयुक्त कार्यालय परिसर के जनसुनवाई भवन में आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार तथा संयुक्त कलेक्टर जेएल तिवारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। आज जनसुनवाई में आये सभी 212 आवेदकों की मौके पर ही सुनवाई की गई। जनसुनवाई में आये दिव्यांग आवेदकों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई गई जिससे वे सम्मान जनक तरीके से अपनी बात कह सकें। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ में नये भवन में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में आने वाले सभी हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था की गई। साथ ही उन्हें अपना आवेदन दर्ज कराने में असुविधा नहीं हो इसलिये पंजीयन स्थल के समीप हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान हितग्राहियों को प्रिंटेड पावती भी दी गई जिससे निराकरण के लिये उन्हें परेशानी नहीं हो। हितग्राहियों को क्रम से कलेक्टर श्री सुमन के समक्ष बैठाया गया तथा उनके आवेदनों पर संबंधित अधिकारी की उपस्थिति में चर्चा की गई और कुछ समय पश्चात हितग्राही को आवेदन की वस्तुस्थिति की जानकारी भी दी गई। प्राप्त आवेदनों में से कई आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया। साथ ही शेष आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त पेंशन, उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त नहीं होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राहत राशि के वितरण, जाति प्रमाण पत्र तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी के भविष्य निधि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई।
(3 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|