मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में ब्याज मुक्त राशि की अंतरित
|
छिन्दवाड़ा में इस वर्चुअल कार्यक्रम को देखा व सुना गया
|
छिन्दवाड़ा | 12-नवम्बर-2020
|
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मिंटो हॉल पुराना विधानसभा भवन भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खाते में 10 हजार रूपये के ब्याज मुक्त ऋण की राशि अंतरित की। इस वर्चुअल कार्यक्रम को छिन्दवाड़ा में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा व सुना गया। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश और अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में प्रतीकस्वरूप 9 हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण की राशि 10-10 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये। साथ ही सामूहिक प्रतीकस्वरूप 449 हितग्राहियों के 44.90 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 12 नवंबर तक जिले में 4 हजार के लक्ष्य के विरूध्द जिले के 19 बैंकों को 4 हजार 289 प्रकरण प्रेषित किये गये जिसमें से बैंकों द्वारा एक हजार 772 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान कर एक हजार 455 हितग्राहियों को एक करोड़ 45 लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इस अवसर पर एस.डी.एम.श्री अतुल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्री एच.जी.एस.पक्षवार, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन के जिला स्तरीय अधिकारी और हितग्राहीगण उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के साथ ही इस वर्चुअल कार्यक्रम को जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में भी देखा व सुना गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश और अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के अंतर्गत हितग्राही श्रीमती शिवानी रघुवंशी, श्रीमती रजनी मालवी और श्रीमती दीपिका साहू को सिलाई, श्री राजू बघेल और श्री रज्जू बघेल को झाड़ू निर्माण, श्री संजू मालवी को ब्रेड निर्माण, श्री मिथिलेश डहेरिया को चिकन शॉप और श्रीमती पूजा व श्रीमती कुंती बघेल को अन्य व्यवसाय के लिये 10-10 हजार रूपये के चैक प्रतीकस्वरूप प्रदान किये गये।
(68 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|