पीएम स्व निधि योजना के तहत मिली सहायता "खुशियों की दास्तां"
|
सब्जी भाजी बेचकर खुश है शंकरलाल
|
नीमच | 12-नवम्बर-2020
|
 पीएम स्वनिधि योजना (मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के तहत दस हजार रूपये का ऋण पाकर शंकरलाल सब्जी विक्रय का व्यवसाय पुन:प्रारम्भ कर बहुत प्रसन्न है। जवाहर नगर नीमच निवासी शंकरलाल पिता गोपालदास हाथ ठेला-गाडी में सब्जी भाजी विक्रय कर दो वक्त की रोटी कमाते हैं। परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में उनका यह काम-धन्धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर-बसर करना बहुत कठिन हो गया था। ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना(मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के बारे में पता चला,तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के अन्तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इससे उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण इंडियन ओवरसीज बैंक नीमच से प्राप्त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्न है,कि संकट इस घडी में पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्यवसाय पुन:प्रारम्भ कर सकी।शंकरलाल शासन को धन्यवाद दे रहा है।
(74 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|