सभी जनपद पंचायतों मे सुरक्षा गार्ड-भर्ती की जायेगी
|
17 से 23 नवम्बर तक प्रक्रिया चलेगी
|
दमोह | 12-नवम्बर-2020
|
एसएससीआई सिंगरोली द्वारा दमोह जिले की सभी जनपद पंचायतों मे सुरक्षा गार्ड-भर्ती की जायेगी। इस सबंध मे सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक जनपद के लिए तिथि तय हैं, यह 17 से 23 नवम्बर तक प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया जबेरा मे 17 नवम्बर, तेदूखेडा में 18 नवम्बर, हटा में 19 नवम्बर, पटेरा में 20 नवम्बर, पथरिया मे 21 नवम्बर, दमोह में 22 नवम्बर, और बटियागढ़ मे 23 नवम्बर को सुरक्षा गार्ड भर्ती कैम्प का आयोजन एसएससीआई सिंगरौली द्वारा किया जायेगा। डाँ मिश्रा ने बताया कि न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उम्र 21 से 35 वर्ष, योग्यता 10 वी पास, वजन 56 किलो और ऊचाई 168 सेंटीमीटर न्यूनतम योग्यता मे शामिल हैं। उन्होंने बताया प्रत्येक जनपद में भर्ती प्रक्रिया प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रखी गई हैं। इस सबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित न्यूनतम योग्यताधारी युवक शामिल हो सकते है, संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 350 रूपये (चयनित होने के पश्चात) एवं चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 9500 रूपये हैं जिसका भुगतान चयनित युवकों को प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली पर स्वंय करना होगा। सीईओ जिला पंचायत ने सभी सीईओ जनपद पंचायतों और आजीविका मिशन के प्रबंधकों से कहा है कि वे उनकी जनपद क्षेत्र के इच्दित युवक जो उपरोक्तानुसार निर्धारित योग्यता रखते हों, को सूचित करते हुए सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के पंजीयन हेतु सम्मलित कराए। साथ ही उक्त पंजीयन कार्य के लिए निर्धारित तिथि में जनपद कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए एवं आवश्यक सहयोग प्रदान कर शासन के कोविड-19 से सुरक्षा हेतु दिशा निर्देशों का पालन करते हुए केम्प का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|