रामलाल खराड़ी स्ट्रीट वेंडर योजना से मिले ऋण से तरक्की की ओर बढ़ा "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
रतलाम | 13-नवम्बर-2020
|
 मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना से रतलाम जिले में अब तक 846 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 84 लाख 30 हजार रूपए आर्थिक स्वरोजगार के लिए मुहैया कराए जा चुके है। इस राशि से बड़ी संख्या में परिवारों को अर्थ उपार्जन में वृहद स्तर पर मदद मिली है। उनके कामकाज में सुधार आया है, परिवारों की आमदनी में इजाफा हुआ है। जिले के सैलाना विकासखंड के ग्राम कुंडा के रामलाल खराड़ी जो पहले छोटी सी किराना की दुकान लगाते थे, अब ऋण राशि की मदद से उनकी दुकान का विस्तार हो गया है। रामलाल अब अपनी दुकान में किराने के साथ सब्जियां भी बेचने लगे हैं अब वह तरक्की की और आगे बढ़े हैं। कुंडा के हामा घाटा के रहने वाले रामलाल खराड़ी अल्प शिक्षित है। परिवार की आजीविका के लिए कुंडा में किराने की दुकान पूर्व से संचालित करते आ रहे हैं लेकिन किराने की दुकान में पर्याप्त आमदनी नहीं होने से चिंतित रहते थे। पास में पैसा नहीं था जिससे दुकान में कुछ और भी सामग्री विक्रय के लिए रखी जा सके जिससे आमदनी भी बढे। इसी दौरान उनके परिवार के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के बारे में बताया और उनको ले जाकर आवेदन भी करवा दिया। औपचारिकता पूर्ति पश्चात रामलाल को योजना से 10 हजार रूपए बगैर ब्याज का ऋण पिछले महीने मिल गया है। उस राशि से रामलाल ने अपनी दुकान में सब्जी विक्रय भी आरंभ कर दिया। अब किराना और सब्जी दोनों बेचकर अपने घर परिवार के लिए अच्छी आमदनी प्रतिदिन अर्जित कर लेते हैं जिससे गुजर-बसर आसान हो गया है। इस बेहतरीन योजना के लिए रामलाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं जिसकी मदद से उनके परिवार में खुशहाली आई है।
(66 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|