अ.जा. वर्ग के 40 उत्पीड़ित व्यक्तियों को तेइस लाख पचास हजार की राहत राशि मंजूर
|
-
|
दतिया | 13-नवम्बर-2020
|
जिला प्रशासन ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 40 उत्पीड़ित व्यक्तियों केा 23 लाख पचास हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इनमें से लाला का ताल दतिया निवासी श्री मोनू पुत्र संजू बाल्मीक एवं सेवढ़ा चुंगी दतिया निवासी श्री धर्मसिंह पुत्र हल्लू सहारिया को 75-75 रूपये तथा कांशीराम कालोनी करारी झांसी मूल ग्राम एरई जिला दतिया निवासी कुमारी प्रीति पुत्री महेश परिहार, भाण्डेर चुंगी दतिया निवासी श्रीमती ज्योति पत्नी स्व. हुकुम सिंह अहिरवार एवं ग्राम ठकुरपुरा बसई हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड दतिया निवासी अनुकल्प उर्फ बेटू पुत्र रामलाल वंशकार को दो-दो लाख रूपये एवं नई बस्ती भाण्डेर निवासी कुमारी डोली पुत्री ठाकुरदास अहिरवार को एक लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मुड़ियन का कुआ दतिया निवासी कमल किशोर पुत्र सीताराम प्रजापति, ग्राम काम्हार हाल सेवढ़ा चुंगी नाका दतिया निवासी श्री रामकुमार पुत्र भैयन अहिरवार एवं श्री रामराजा पुत्र भैयन अहिरवार, ग्राम सिरोल निवासी श्री रामबिहारी पुत्र राधालाल जाटव, ग्राम लमायचा निवासी श्री कैलाश पुत्र बच्चीलाल अहिरवार, श्री देव पुत्र द्वारिका अहिरवार एवं श्री श्रीमती रजनी पत्नी करन सिंह अहिरवार, ग्राम चरबरा निवासी श्री प्रशांत सुमन पुत्र संतोष जाटव, ग्राम गुमानपुरा निवासी श्री आशाराम पुत्र श्रीपाल जाटव, ग्राम बस्तूरी श्रीमती हरकुअंर पत्नी स्व.शंकर जाटव, ग्राम घूघसी निवासी श्री नरेन्द्र पुत्र रघुवीर अहिरवार, ग्राम भागौर निवासी श्री विनोद पुत्र जानकी अहिरवार एवं श्री करन सिंह पुत्र जानकी अहिरवार, ग्राम सलैया पमार निवासी श्री गिरवर पुत्र मनीराम अहिरवार, ग्राम कटीली निवासी श्री जयराम पुत्र हजारीलाल अहिरवार एवं श्रीमती ममता पत्नी जयराम अहिरवार, टीव्ही टावर के पास भाण्डेर निवासी श्री धर्मेन्द्र पुत्र चतुर सिंह भास्कर, ग्राम सिंहपुरा निवासी श्री विनोद कुमार पुत्र मन्नूलाल परिहार, ग्राम सेमाहा हाल विधायक कालोनी दतिया निवासी श्री सौरभ पुत्र श्री भारत दोहरे, ग्राम माधौपुरा निवासी श्री दयाराम पुत्र श्री डब्बू परिहार, श्री हरीसिंह पुत्र डब्बू परिहार एवं कुमारी रूबी पुत्र दयाराम परिहार, ग्राम दलपतपुरा निवासी श्री नंदकिशोर पुत्र पहलू अहिरवार को 50-50 हजार रूपये तथा ग्राम पंडोखर निवासी श्री मोहर सिंह पुत्र नाथूराम दोहरे एवं श्रीमती रामढकेली पत्नी मोहर सिंह दोहरे, ग्राम रिछार निवासी श्री रामकिशोर पुत्र धनीराम अहिरवार, ग्राम ईगुई निवासी श्री मनोज पुत्र कल्लू प्रजापति, श्री संतोष पुत्र कल्लू प्रजापति एवं श्रीमती रामप्यारी पत्नी कल्लू प्रजापति, ग्राम सिंधवारी निवासी श्री नरेन्द्र पुत्र राजाराम प्रजापति, ग्राम चिरोली निवासी श्री सिरोमन पुत्र सुखलाल प्रजापति, ग्राम दुवाहा निवासी श्री राजेन्द्र पुत्र भागीरथ अहिरवार एवं ग्राम बिल्हेटी निवासी श्री पालन सिंह पुत्र रामहरी जाटव केा 25-25 हजार की राशि स्वीकृति की गई है।
(66 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|