
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुशासन के लिये कानून और व्यवस्था अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग है। मिलावट, जमाखोर और माफिया तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। त्यौहार के अवसर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को मुख्य सचिव के साथ सभी जिलों के कलेक्टर्स, संभागीय कमिश्नर, आईजी, पुलिस अधीक्षक एवं विभाग प्रमुख अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। कटनी कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में कलेक्टर शशिभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, डीएफओ आर.के. विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज की खरीदी, धान मिलिंग, कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मिलावट से मुक्ति अभियान, नवीन पात्रताधारी परिवारों को राशि वितरण, पथ विक्रेता योजना शहरी और ग्रामीण, स्वसहायता समूह का सशक्तिकरण, त्यौहार एवं कोविड-19 के संबंध में निर्देश, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण, एक जिला-एक उत्पाद, लोक परिसम्पत्तियों का प्रबंधन पोर्टल, खाद्य आपूर्ति एवं बिजली आपूर्ति के विषयों पर जिलेवार समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि समाज का शोषण करने वाले माफिया मिलावट और नकली सामान बेचने वाले सूचीबद्ध और चिन्हित अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अपराधियों पर उच्चतम कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचायें ताकि उनके मन में भय व्याप्त हो सके। चिटफण्ड कम्पनियों पर सख्त कार्यवाही कर लोगों की जमा पूंजी लौटायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के रोडमैप की निगरानी के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर रेण्डमली जांच के लिये समिति बनेगी और डैशबोर्ड बनेगा। भारत सरकार की हर योजना में मध्यप्रदेश को नम्बर वन राज्य बनाये रखने के प्रयास करें। धान उपार्जन की समीक्षा में उन्होने कहा कि सीमावर्ती जिले दूसरे प्रांतों से आनेवाले धान की निगरानी के लिये चैकपोस्ट नाके बनायें और पकड़े जाने पर धान को राजसात करें। दीपावली और त्यौहार के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव की सावधानियां और गाईडलाईन का पालन करते हुये त्यौहार और मेले का आयोजन करायें। त्यौहार के अवसर विद्युत आपूर्ति निरन्तर बनी रहे और किसानों को सिंचाई के लिये मिलने वाली 10 घंटे की बिजली में दिन में एक समय कम से कम 6 घंटे का शेड्यूल बनायें।
रबी फसलों की तैयारी और खाद की आपूर्ति की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गतवर्षों की तुलना में इस बार प्रदेश को उर्वरक की डेढ़ गुनी आपूर्ति केन्द्र सरकार ने की है। किसानों को खाद के लिये कोई समस्या नहीं होनी चाहिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। महिला सशक्त्किरण और स्वसहायता समूहों के लिये 1400 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गये हैं। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर ग्रामीण और शहरी की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों को बतायें कि एक वर्ष में प्रथम ऋण 10 हजार समय पर चुकता करने पर अगली बार 20 हजार रुपये का लोन बैंक से प्राप्त कर सकते हैं और 20 हजार रुपये समय पर चुकता होने के बाद शाखा से अगली बार 50 हजार रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण इस योजना में प्राप्त कर सकते हैं।