
नवीन पात्रता पर्ची का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शत-प्रतिशत 3 दिवस के अंदर सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सोमवार को समय सीमा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समय सीमा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि, नवीन पात्रता पर्चियों को तीन दिवस में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। साथ ही उनसे राशन वितरण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों के प्रकरण का निराकरण भी तीन दिवस में करें। उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडरों के प्रकरण 100 की तुलना में 125 प्रकरण बैंकों में भेजें।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना है इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही कर उनका सशक्तिकरण करना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव से कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ रहा है। इसके लिए समस्त सावधानियां रखने के प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के पश्चात अब जागरूक होना अति आवश्यक है इसके लिए मास्क आवश्य लगाएं और सैनिटाइजर के साथ-साथ साबुन से हाथ अवश्य साफ करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन कम से कम 1000 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट किये जायें। इसके लिए समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वह सैंपलिंग की प्रतिदिन समीक्षा कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैंपलिंग कराएं।उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक के अलावा मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी सैंपलिंग का कार्य कराएं। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले के साथ-साथ समस्त अनुभविभागों में कोरोना संक्रमण रोकने की हरसंभव कार्रवाई करें।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की यह योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी है सभी अनुविभागीय अधिकारी समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने एक जिला एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने अपने अनुविभाग के अंतर्गत उत्पादकों के साथ बैठक कर समीक्षा करें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें प्रत्येक जिले के उत्पाद के लिए कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि खुरई विकासखंड मैं अनेक संभावनाएं है खुरई विकासखंड के एसडीएम को निर्देश दिये कि वे इस पर तत्काल कार्रवाई करें।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अपने अनुविभाग के अंतर्गत उत्पादकों की बैठक आयोजित कर उनके उत्पादकों का प्रतिवेदन तैयार करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने परिसंपत्ति प्रबंधन की समीक्षा करते हुए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों में यह सुनिश्चित करें कि उनके भवन शासकीय भूमि पर हैं और शासकीय भूमि कितनी है। उसका खसरा एवं नक्शा प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने एकल खाते की की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त जनपद पंचायत एवं नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिश्चित करें कि 1 सप्ताह के अंदर उनके खाते एकल हो जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए 10 घंटे बिजली देना सुनिश्चित करें और खराब ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने मिलावट से मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए संपूर्ण जिले में अलग-अलग दल बनाकर मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं अधिक से अधिक सेंपलिंग कराएं। उन्होंने 1 सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत समस्त लोग अपने अपने विभागों के परिसरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करें।