कोरोना योद्धा : 9 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
|
-
|
बैतूल | 16-नवम्बर-2020
|
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 16 नवम्बर 2020 को कांटावाड़ी शाहपुर निवासी 54 वर्षीय महिला एवं 21 वर्षीय युवती, भौंरा शाहपुर निवासी 16 वर्षीय बालक,एनखेड़ा मुलताई निवासी 62 वर्षीय महिला, नाहिया आमला निवासी 55 वर्षीय पुरुष,कौड़ीढाना भैंसदेही निवासी 29 वर्षीय युवक,धार भैंसदेही निवासी 27 वर्षीय युवक एवं 35 वर्षीय महिला तथा लहास भैंसदेही निवासी 28 वर्षीय युवक को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|