नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति
|
-
|
आगर-मालवा | 17-नवम्बर-2020
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने नगरीय निकाय की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु आगर जिले की सातों नगरीय निकाय हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्ति संबंधि संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार नगर पालिका क्षैत्र आगर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (आगर-बड़ौद) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार आगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह नगर परिषद् बड़ौद के लिये तहसीलदार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार टप्पा बीजानगरी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद् कानड़ के लिये तहसीलदार आगर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कानड़ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद् सुसनेर के लिये तहसीलदार सुसनेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सुसनेर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद् सोयतकलां के लिये तहसीलदार सुसनेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सोयतकला सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद् नलखेड़ा एवं बड़ागांव के लिये तहसीलदार नलखेड़ा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार बड़ागांव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका आगर के अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर तथा सभी नगर परिषदों के लिए संबंधित एसडीएम अपीलीय अधिकारी रहेंगे। नियुक्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरी निकायों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची तैयार करने एवं आगामी नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्य के लिए पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
(66 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|