जबेरा में सुरक्षा गार्ड की भर्ती शिविर आयोजित
|
शिविर में चयनित युबको को ट्रेनिंग उपरांत मिलेगी, सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्ति
|
दमोह | 17-नवम्बर-2020
|
 जिला प्रशासन एव राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दमोह के तत्वाधान में सुरक्षा कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए तहसील स्तरीय भर्ती प्रकिया शिविर जनपद पंचायत एब ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मंगल भवन में मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आये शिक्षित बेरोजगार युवकों का शरीरिक परीक्षण किया गए। इसके उपरांत युवको को ट्रेनिंग के लिए चयनित किया जाएगा। एसआईएस कंपनी के एचआर कमल राजपूत ने बताया कि जिला प्रशासन की मंशानुसार दमोह जिले में 10बी एव 12 बी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने कहा गया था। हमारी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड के करीब 200 पद खाली है। जिनके लिए हमने दमोह जिले के सातों ब्लॉकों में अपना शिविर लगाना प्रस्तावित किया है। इसी श्रखला में यह प्रथम शिविर जबेरा में आयोजित किया गया है। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रो से आये करीब 252 बेरोजगार युबको ने अपना पंजीयन कराया। इस शिविर में 59 युवाओं का चयन किया। जिन्हें प्रशिक्षण केंद्र सिंगरोली भेजा जाएगा। जिसमे आवश्यक ट्रेनिंग उपरांत उन्हें जॉब प्लेसमेंट दिया जाएगा।इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ अवधेश सिंह ने कहा कि- यह एसआईएस कम्पनी पूर्ण रूप से स्वशासी संस्था है। जो ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिग के उपरांत जॉब प्लेसमेंट उपलब्ध कराती है। एसआई एस कम्पनी के भर्ती इंचार्ज विनय मिश्रा द्वारा कम्पनी के बारे में विस्तार से बेरोजगार युबको को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी। इस शिविर में भर्ती प्रकिया दौरान तहसीलदार अरविंद यादव ,जनपद सीइओ अवधेश सिंह ,संतोष तिवारी, नारायण शर्मा, मयंक जैन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक अरविंद चन्देल, वित्त प्रबंधक जितेंद्र नेमा, हृदेश सिंह, अभिषेक बसन्त कोष्ठा, आशुतोष तिवारी, रामप्रसाद रजक, गुड्डा तेकाम, भर्ती प्रकिया में जनपद पंचायत से डी आर नामदेव, जीवन लाल पटेल,अरुण वर्मा सहित जनपद स्टाफ की उपस्थिति रही।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|