मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किया संशोधित कैंप कैलेंडर
|
नसबंदी शिविर आयोजन हेतु चिकित्सको की लगाई गई ड्यूटी
|
शहडोल | 17-नवम्बर-2020
|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडे ने शिविर आयोजित करने हेतु संशोधित कैप कैलेंडर जारी किया है। जारी संषोधित कैंप कैलेण्डर में 18 नवम्बर 2020 को सिविल अस्पताल ब्यौहारी हेतु, श्रीमती नीता श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में श्रीमती अनीता दत्त सर्जन डॉ. व्हीपी पटेल एवं डॉ. पीएल सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर हेतु डॉ. पूजा दुबे सर्जन डीके सिंह एवं डॉ. सचिन कारखुर की डियूटी लगाई गई है। 19 नवम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू हेतु श्रीमती राजकली पटेल, सर्जन डॉ. व्हीपी पटेल, डॉ. पीएल सागर, 21 नवम्बर 2020 को जिला चिकित्सालय शहडोल हेतु डॉ. पूजा दुबे सर्जन डॉ. डीके सिंह, डॉ. सुनील स्थापक, 26 नवम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार हेतु डॉ. शैली जैन सर्जन डॉ. व्हीपी पटेल, डॉ. सचिन कारखुर 25 नवम्बर 2020 को सिविल अस्पताल ब्यौहारी हेतु श्रीमती नीता श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर हेतु श्रीमती अनीता दत्त सर्जन व्ही.पी. पटेल एवं डॉ पी.एल. सागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर हेतु डॉ. पूजा दुबे, सर्जन डॉ. डीके सिंह एवं डॉ. सचिन कारखुर एवं 26 नवम्बर 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू हेतु श्रीमती राजकली पटेल सर्जन डॉ. डीके सिंह एवं पीएल सागर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर एवं जिला चिकित्सालय शहडोल हेतु कैंप का स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर के लिये डॉ. पूजा दुबे सर्जन डॉ. डीके सिंह एवं डॉ. सुनील स्थापक की डियूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देशित किया है कि खंड चिकित्सा अधिकारी शिविरों के अतिरिक्त यदि शिविर लगाना चाहते हैं तो सिविल लगाने के 2 दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सूचित करें जिससे उस कैंप के लिए सर्जन की व्यवस्था की जाए संस्थाओं के लिए निर्धारित दिवस में ही नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएं प्रत्येक शिविर के लिए एक चिकित्सा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए जो संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वाह करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर में प्रि ऑपरेटिंग, ओ.टी. पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए कुशल स्टाफ की लिखित ड्यूटी लगाई जाए ओटी के लिए की लिखित ड्यूटी लगाई जाए महिला स्वीकार्यकर्ता की पेशाब जांच हेतु लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाए ,शिविर प्रभारी सारी व्यवस्था पर निगरानी रखें प्रत्येक हितग्राही की ऑपरेटिंग जांच में बीपी एवं यूरिन जांच की रिपोर्ट आवेदन फार्म अंकित किए जाने के निर्देश दिए हैं किसी महिला पुरुष की नसबंदी सफलतापूर्वक नहीं हो पाती तो आवेदन पत्र में रिमार्क किया जाए।
(65 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|