त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों के संबंध में वीसी 20 नवम्बर को
|
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
|
उमरिया | 18-नवम्बर-2020
|
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना विषय पर 20 नवम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के एनआईसी स्थित वीसी कक्ष में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। जारी आदेश में नीरज खरे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दिलीप सिंह तहसीलदार बांधवगढ, रमेश परमार तहसीलदार मानपुर, एमपी विराट तहसीलदार नौरोजाबाद, सभी रिटर्निंग आफीसर, भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार बिलासपुर, अनुपम पाण्डेय नायब तहसीलदार मानपुर, अभिषेक पाण्डेय नायब तहसीलदार पाली सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा मास्टर ट्रैनर्स संजीव शर्मा सहायक प्रध्यापक, सुशील मिश्रा सहा.परि.समन्वय, तथा नोडल अधिकारी अभय पाण्डेय प्राचार्य एवं सहायक अधीक्षक सुग्रीव सेन को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|