पूर्ण गौशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराकर शुरू कराएं- कलेक्टर श्री जैन
|
गौशाला निर्माण की समीक्षा
|
शाजापुर | 18-नवम्बर-2020
|
 मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के तहत जिले में पूर्ण हो चुकी गौ-शालाओं में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर शीघ्र शुरू कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री एसएल सोलंकी, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. ए.के. बरेठिया, अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, विद्युत वितरण कंपनी श्री एस.एन. मरकाम, मनरेगा पीओ श्री आरपी भारती, डॉ. लता घनघोरिया भी उपस्थित थी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को मोहना, नौलाय और अरन्याकलां की गौ-शाला की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिये। जो गौशालाए विद्युत कनेक्शन और पानी की समस्या के कारण शुरू नहीं हो सकी है उन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। जिले में अब तक 27 गौ-शालाओं का निर्माण पूर्ण हो गया है, जिनमें से 21 गौ-शालाएं शुरू हो गई है, इनमें 1823 गौ-वंश रखा गया है। इनमें से 15 गौ-शालाओं का संचालन स्वसहायता समूह तथा 12 का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौ-शालाओं को स्वसहायता समूहों को देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|