शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सामान्य निर्देशों की एडवाईजरी जारी
|
कलेक्टर ने संक्रमण से बचाव हेतु जारी एडवाईजरी के पालन की अपील की
|
सिंगरौली | 19-नवम्बर-2020
|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सामान्य निर्देशों की एडवाईजरी जारी की गई है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले वासियों से कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों के पालन की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, अतः सतर्कता और सावधानी रखी जानी आवश्यक है। उन्हाने बताया कि शीत ऋतु में कोविड-19 के नियंत्रण के जारी निर्देश अनुसार जन समुदाय को ठंड से समुचित बचाव के उपाय जैसे लम्बी आस्तीन वाले परिधानों का उपयोग, ऊनी कपड़े अथवा कई परतों वाले वस्त्र पहनना, सिर तथा तलवों को ठंड से बचाने, शारीरिक तापमान में आकस्मिक परिवर्तन से बचाव जैसे उपायों को अपनाए। शीत ऋतु में प्रायः घरों में खिड़की-दरवाजे बंद रखे जाने के कारण घरेलू सदस्यों में श्वसन संक्रमण जैसे सर्दी, खासी, मौसमी फ्लू आदि की भी अधिकता देखी जाती है, जिसके बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, बार-बार हाथों की स्वच्छता साबुन-पानी से हाथ धोकर अथवा सैनिटाईजर का उपयोग करे तथा श्वसन शिष्टाचार का पालन किया जाये। उन्होने कहा कि सर्दियों के मौसम में अक्सर धुऑ अथवा प्रदूषणयुक्त हवा नीचे जमती है, जिससे श्वसन, ह्रदय रोग से ग्रस्त व्यक्तियों तथा बुजुर्गो को अधिक समस्या हो सकती है।ऐसे सवंदेनशील व्यक्तियों द्वारा घर से बाहर निकलने से परहेज किया जाये। बंद तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे बाजार, मनोरजंन पार्क, सिनेमा धार्मिक आयोजन, विवाह समारोह आदि में जाने से बचा जाये। यदि ऐसे स्थलों पर जाना अत्यंत आवश्यक हो तो, सामुहिक जमावट वाले स्थलों पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु समुचित व्यवहारों का पालन किया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु न्यूनतम 6 फीट की शारीरिक दूरी अपनाई जाये। फेस कवर, मास्क का उपयोग अनिवार्यतः किया जाये। हाथ गंदे न दिखने पर भी बार-बार साबुन-पानी से कम से कम 40-60 सेकेण्ड तक अथवा एल्कोहॉल युक्त हैन्ड सेनिआईजर से कम से कम 20 सेकेण्ड तक अच्छी तरह साफ किये जाये। खांसते-छींकते समय मुह को टिशु, रूमाल, मुड़े हुये बाह का उपयोग करे। कार्यस्थलों के खुले क्षेत्रों जैसे उद्यान, फूड उद्यान् आदि का नियमित विसंक्रमण 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन से किया जाये।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|