कृषि साख सहकारी समितियों के प्रोजेक्ट चयन के लिए हुई बैठक
|
-
|
बालाघाट | 19-नवम्बर-2020
|
 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में दिनांक 19 नवंबर 2020 को आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत पात्र कृषि साख सहकारी समितियों विपणन सहकारी समितियों के प्रोजेक्ट के चयन संबंधी बैठक का आयोजन सभा कक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रशासक आलोक कुमार दुबे और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट के मुख्य कार्य अधिकारी एस के शुक्ला, राजेश नागपुरे, आर के असाटी, जय कुमार नदनवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सहकारी समितियों और विपणन सहकारी समितियों के कर्मचारियों से प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में डोकरबंदी, लालबर्रा, माझापुर, सिंगोड़ी, नेवरगांव वा, खारा मिरेगांव, अतरी सावंगी, खैरलांजी भजियादंड से सुरेश ठाकरे, केपी ठाकरे, एस के क्षीरसागर, आर एल लिल्हारे, संदीप सिंह चंदेल, आरके पटले, एम एल यादव, एच डी बोपचे, आर पी मराठे, एलपी सोनगढ़े आदि उपस्थित रहे।
(63 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|