जिले में यूरिया खाद पर्याप्त उपलब्ध, किसान जल्दबाजी न करें - कलेक्टर श्री सिंह
|
किसान अफवाहों पर ध्यान न दें
|
सागर | 19-नवम्बर-2020
|
 रबी फसल के सीजन में किसानों के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है। इसके लिए जिले के किसान जल्दबाजी में यूरिया खाद के विक्रय केन्द्रों पर भीड़ एकत्रित न करें, जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की उपलब्धता का भण्डारण सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के समस्त किसान भाईयों से आग्रह किया है कि मांग के अनुसार यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में भण्डारण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले में डीएपी की 1295 मीट्रिक टन एवं यूरिया की 2150 मीट्रिक टन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि आज दिनांक तक यूरिया 7315 मीट्रिक टन एवं डीएपी 10052 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में शासकीय एवं अषासकीय उर्वरक के केन्द्र निर्धारित समय पर खुलकर खाद वितरण कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई किसान केन्द्र तक आने में असमर्थ है तो वह अपने आश्रित को खाता बंदी देकर खाद प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस किसान को डीएपी की आवश्यकता है वह डीएपी ही क्रय करें और जिसको यूरिया की आवश्यकता है वे यूरिया ही प्राप्त प्राप्त करें। कोविड संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु किसान बंधु मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|