आज विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
|
-
|
दतिया | 19-नवम्बर-2020
|
11 केप्व्ही हवाई पट्टी फीडर पर अति आवश्यक कार्य होने के कारण 20 नवम्बर 2020 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें सुंदरानी पेट्रोल पंप, हाऊसिंग बोर्ड कालौनी, बम-बम महादेव, पीताम्बरा उत्तर द्वार, बस स्टैण्ड़, स्टेडि़यम, उपभोक्ता फोरम, दतिया-झांसी बायपास, सीतासागर के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड़, गंजी के हनुमान जी, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म, हमीर सिंह नगर, लार्ड कृष्णा स्कूल, हवाई पट्टी से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बड़ाया जा सकता है।
(58 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|