विश्व आवास दिवस पर पक्के मकान सपना हुआ साकार (कहानी सच्ची है)
|
-
|
दमोह | 19-नवम्बर-2020
|
 प्रहलाद अहिरवार प्रधानमंत्री आवास मिल जाने से बेहद खुश है। वे कहते हैं पहले मैं कच्चे मकान में रहता था, जिसमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सरकार की मदद से मेरा पक्का मकान बन गया है और मैं अब खुश हूं। मैंने अपने इस मकान में शौचालय भी बनवाया है। वे कहते हैं कि अब मेरे घर में बारिश का पानी नहीं भरेगा, घर पक्का होने से अच्छी साफ-सफाई भी रहती है ओर अब घर में पहले जैसा कोई बीमार भी नहीं होता। प्रहलाद अहिरवार ग्राम नोहटा निवासी है, यह भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से मेरे परिवार में खुशहाली है और हमारा पक्के मकान का सपना सच हुआ। वे यह भी कहते है कि उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। मुझे हर माह 35 किलो अनाज मिल जाता है, विद्युत कनेक्शन भी मिल गया है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन भी मिल गया है। खुशी-खुशी प्रहलाद कहते है कि मेरी उम्र अब 60 हो गई है, सो वृद्धावस्था पेंशन भी स्वीकृत हो गई है। वे और उनकी पत्नि श्यामरानी प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आज विश्व आवास दिवस पर मेरे पक्के मकान का सपना साकार हो गया।
(65 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|