आदर्श आचरण संहिता समाप्त होने के उपरांत आवश्यक आदेश हुए निरस्त
|
-
|
शिवपुरी | 20-नवम्बर-2020
|
जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा एवं 24 पोहरी का उप निर्वाचन सम्पन्न होने एवं आदर्श आचरण संहिता समाप्त होने के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जारी आवश्यक आदेशों को निरस्त किया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जारी कार्यालयीन आदेशों में समस्त शासकीय कार्यों पर प्रतिबंध लगाए जाने, हैलीकॉप्टर लेडिंग एवं टेकऑप, विश्राम गृह आवंटन, संपूर्ण शिवपुरी जिले की सीमा क्षेत्रांतर्गत एमसीएमसी पेड न्यूज के संबंध में, समस्त शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित की जाकर अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने व प्रदर्शन पर पूर्णतः पाबंदी लगाने एवं जिले की सीमा क्षेत्रांतर्गत संपत्ति विरूपण शामिल है।
(68 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|