आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा कक्षा 11 वीं एवं कक्षा 12 वीं तक के रिवीजन टेस्ट की समय सारिणी घोषित की गई है जिसमें आज 20 नवंबर को भूगोल, रसायन शास्त्र, क्राप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाईन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, लेखाकर्म बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल, 21 नवंबर को हिंदी कक्षा 11वीं के लिए, विशिष्ट हिंदी, विशिष्ट अंग्रेजी कक्षा 12वीं के लिए, 23 नवंबर को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप, फाण्उडेंशन, कोर्स आधार पाठ्यक्रम, हायर मैथमैटिक्स, 24 नवंबर को जीव विज्ञान, अर्थ शास्त्र कला एवं वाणिज्य संकाय, प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, ड्राइंग डिजाइनिंग, भारतीय संगीत, इन्फारमेटिक्स प्रैक्टिस, 25 नंवबर को राजनीति, एनिमल हसबेण्ड्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिशरीज, विज्ञान के तथ्य, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, प्रयोगिक परीक्षा, 26 नवंबर को विशिष्ट भाषा संस्कृत, कक्षा 12 में आईटी, आईटीएस, सिक्योरिटी, हेल्थ केयर, फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्टस, ट्रेवल्स एण्ड टूरिज्म, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, रिटेल, इलेक्ट्रिक्स टेक्नोलाजी, बैकिंग एण्ड फायनेंस सर्विसेज, कक्षा 11 वीं में फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्टस, हेल्थ केयर, बैकिंग एण्ड फायनेस सर्विसेज, ट्रेवल्स एण्ड टूरिज्म, कक्षा 11 वीं की ब्यूटी एण्ड वैलनेस, रिटेल सभी के लिए इम्प्लायबिल्टी स्किल का प्रश्न पत्र होगा। 27 नवंबर को इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तथा 28 नवंबर को अंग्रेजी कक्षा 11 वीं के लिए, सामान्य अंग्रेजी हिंदी, संस्कृत, उर्दू कक्षा 12 वीं के लिए, शामिल है। टेस्ट अपरान्ह 12.30 बजसे 2.30 बजे तक संपन्न होगी।
(58 days ago)