
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केदार सिंह ने शिक्षा से संबंधित सात विभागों के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान, स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा, अनुसूचित जनजाति कल्याण, पिछड़ावर्ग कल्याण, उच्च शिक्षा, आई.टी.आई. व पोलीटेकनिक विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान आई.टी.आई. कॉलेजो में प्रवेश संख्या का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए, अभी 60 प्रतिशत सीटें ही भरी गई है। उच्च शिक्षा में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान व्यावसायिक कॉलेज का निर्माण कार्य तथा मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बजट के संबंध में निर्देश दिए गए कि छात्रवृत्ति सहित अन्य जिस मद का बजट हो उसे समय सीमा में उपयोग किया जाए। छात्रगृह भत्ता योजना में पिछड़ा वर्ग द्वारा छात्रों को आवास की राशि एक हजार रूपए प्रतिमाह दी जाती है। इसकी समीक्षा की गई।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए कि मध्यप्रदेश पी.एस.सी. तथा यू.पी.एस.सी. परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर उत्तीर्ण होने पर 25 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसका कॉलेजो मे जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में उपरोक्त समस्त विभगों के अधिकारी मौजूद रहे।