चंद्रमणि मामले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी
|
-
|
गुना | 20-नवम्बर-2020
|
चंद्रमणि जाटव पुत्र श्री हरिराम जाटव निवासी घोसीपुरा गुना 26वीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक (ट्रेड) बैच नं. 879 की जिला चिकित्सालय गुना में कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान मृत्यु (संदिग्ध) की जांच के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं मजिस्ट्रीयल जांच अधिकारी सुश्री अंकिता जैन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस आशय के जारी आदेश अनुसार जांच के बिंदुओं में 17 जुलाई 2020 को जिला चिकित्सालय गुना अपने पुत्र का इलाज कराने पहुंचे आरक्षक (ट्रेड) बैच नं. 879 चंद्रमणि जाटव को किन परिस्थितियों में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया ? ऐसे कौन से कारण थे, जिनके कारण कोरोना निगेटिव होने के पश्चात भी आरक्षक को कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड में रखा गया ? आरक्षक की मृत्यु के पश्चात किन परिस्थितियों में बिना सुरक्षा इंतजाम के शव परिजनों को सौंपा गया ? किस परिस्थिति में उक्त घटना घटित हुई एवं कोरोना निगेटिव होने के बाद भी आरक्षक का पी.एम. क्यों नहीं किया गया ? इस घटना हेतु प्रथम दृष्टया कौन-कौन जिम्मेदार है ? इस प्रकार की घटना पुन: घटित न हो, के संबंध में क्या-क्या सावधानियां रखना चाहिये एवं अन्य आवश्यक सुझाव, शामिल हैं। मजिस्ट्रीयल जांच हेतु 24 नवंबर 2020 प्रात: 12 बजे एसडीएम कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर गुना नियत किया गया है। उक्त घटना के संबंध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जानकारी रखते हैं वह उक्त दिनांक व समय पर नियत स्थान पर उपस्थित रखकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|