फर्जी नाम से नमकीन बेचने पर हुयी कार्रवाई
|
-
|
गुना | 20-नवम्बर-2020
|
 अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमौरी राजस्व सुश्री अंकिता जैन ने बताया कि चौबें फ़ूड प्रॉडक्ट नाम से पंजीकरण कराकर फर्जी नामों से सिद्धार्थ, लक्ष्मी, डायमंड, नवरंग नाम से नमकीन बेचे जाने पर संबंधित संस्था के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था द्वारा नमकीन में मैदा और कच्ची घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था तथा घर के पास से ही अस्वास्थ्यकर तरीके से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नमकीन का आरोन, बदरवास, बमोरी, राघोगढ़ क्षेत्रों में सप्लाय किया जाता है। कार्रवाई के दौरान मौके पर से घटिया मसाला प्राप्त हुआ है, जिसका सेंपल लिया गया है।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|