25 नवम्बर को दिलाई जाएगी राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ
|
-
|
रायसेन | 20-नवम्बर-2020
|
मप्र शासन द्वारा 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित कर मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 25 नवम्बर को अधिकारियों, कर्मचारियों को देश की आजादी, अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव, झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने हेतु प्रयास करने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।
(57 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|