12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक सम्पन्न
|
-
|
मन्दसौर | 20-नवम्बर-2020
|
 सदस्य सचिव, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन/ऑफलाइन नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक चर्चा की। इस बैठक में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रईस खान एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल उपस्थित रहे। इसी अनुक्रम में जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ तथा नारायणगढ़ में ऑनलाइन/ऑफलाइन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामे के माध्यम से निराकृत किये जाने हेतु जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री विजय कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण एवं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसील विधिक सेवा समितियों के न्यायाधीशगण को 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अनीष कुमार मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री लखनलाल गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रईस खान, अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती निशा गुप्ता, श्री रूपेश गुप्ता, श्री किशोर कुमार गेहलोत, श्री इन्द्रजीत रघुवंशी, श्री संतोष चैहान एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।
(68 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|