
क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिले में कोविड-19 नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद श्री सोलंकी ने सभी नागरिको से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने और कोविड-19 के लिए जारी गाईड लाईन का पालन सभी लोगो से अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भर्ती करने के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जिले में माह सितम्बर 2020 में सर्वाधिक 460 पॉजिटिव केसैस मिले थे, जबकि माह नवम्बर 2020 में 178 पॉजिटिव केसैस ही मिले है। उन्होंने बताया कि जिले में सेम्पल लेने का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन दो बार बात कर कोविड कमांड सेंटर द्वरा स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। स्वास्थ्य खराब होने पर मरीजों को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक में दुकानों को खोलने एवं बंद करने के समय, जुर्माना की राशि बढ़ाने, विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों में लोगो की उपस्थिति की अधिकतम सीमा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रम सिंह, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री अम्बाराम कराड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री क्षीतिज भटट, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री आशीष नागर, श्री किरण सिंह ठाकुर, श्री विकास सिंदल, श्री सचिन घनौदिया सहित व्यापारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।