पुरूष नसबंदी पखवाडा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होगा आयोजित सारथी रथ बढ़ायेगा सामाजिक जागरुकता
|
-
|
शाजापुर | 21-नवम्बर-2020
|
 भारत की पारम्परिक सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यतः महिलाओं पर अवलंबित है। परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समूचे देश में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक अभियान चलाकर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने एवं सामाजिक जागरूकता के लिए सारथी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ जिले के गांवों में जाकर अभियान का प्रचार प्रसार करेगा। इस अभियान की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य एवं खुशहाली है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस आशय की सामाजिक जागरुकता जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले से सारथी रथ रवाना किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया ने बताया कि पुरुष नसबंदी एक बहुत आसान सरल पद्धति है, जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरुष का भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं होती है। नसबंदी के बाद पुरुष अपने घर जा सकते हैं और ना ही पुरुषों में किसी प्रकार की कोई कमजोरी होती है। नसबंदी कराने पर पुरुषों को प्रोत्साहन स्वरूप तीन हजार रुपये और प्रेरक को चार सौ रुपये दिये जाते है। पुरूष नसबंदी जिला चिकित्सालय शाजापुर में प्रतिदिन की जा रही है। साथ ही जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया गया कि प्रति सप्ताह जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेगे, जिसमें अनुभवी सर्जनों द्वारा पुरुष नसबंदी आपरेशन किये जायेगे।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|