पॉलिटेक्निक कॉलेज डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर काउंसलिंग
|
-
|
शाजापुर | 21-नवम्बर-2020
|
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में संचालित 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दो ब्रांच इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय में संस्था स्तर की काउंसलिंग से प्रवेश हेतु 21नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 दोपहर 1:00बजे तक पंजीकरण किया जा रहा है एवं प्रवेश की कार्यवाही 23 नवम्बर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक संस्था में संपन्न की होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट dte.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 से 5:30 तक प्राचार्य श्री एस के पीपरा मोबाइल नंबर 9826057211, श्रीमती गायत्री सिंह मोबाइल नंबर 9907459917, श्री विपुल परमार्थी 9425125576, श्री योगेश मानेकर मोबाइल नंबर 8770570377, श्री मोहित सिंघल मोबाइल नंबर 9589197819 एवं श्री अंकुर साहू मोबाइल नंबर 9039613480 से संपर्क किया जा सकता है।
(56 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|