नेशनल एडवेंचर में सहभागिता के लिये आवेदन 27 नवम्बर तक आमंत्रित
|
-
|
श्योपुर | 21-नवम्बर-2020
|
संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार 27वीं नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल 2 से 10 फरवरी 2020 तक चण्डीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत देशभर में कुल 350 पुरूष, महिला वर्ग में 15 से 29 आयु वर्ग के युवक, युवतियां सहभागिता करेंगे। जिसमें प्रत्येक राज्य से 10 पुरूष एवं 10 महिला खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाइजर तथा प्रदेश में संचालित एडवेंचर क्लब से भी एक टीम रहेगी। जिसमें 7 पुरूष एवं 7 महिला तथा 2 सुपरवाइजर (पुरूष, महिला) को भेजा जाना है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने हेतु प्रत्येक खिलाड़ी का पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी का शुल्क 5 हजार रूपये (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) है, जिसकी अंतिम 31 दिसम्बर 2020 है, इस हेतु प्रत्येक जिले से 02 पुरूष एवं 2 महिला का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता करने हेतु उन्हीं युवाओं, युवतियों का चयन किया जाना है, जो नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशानुसार समस्त आर्हतायें रखता हो। नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा मात्र आवास, भोपाल, एडवेंचर कैम्प की सुविधा प्रदान की जायेगी। यात्रा व्यय (भोपाल से चण्डीगढ़ से भोपाल) विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। इच्छुक युवक एवं युवतियां जो नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशानुसार समस्त आर्हतायें रखता, रखती हैं, वे नेशनल एडवेंचर में सहभागिता हेतु पंजीयन शुल्क जमा कर पंजीयन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2020 तक अपना पंजीयन उपरान्त आवेदन सहित आवश्यक संलग्न सहदस्तावेजों सहित इस कार्यालय को कार्यालयीन समय तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये संभागीय खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना से संपर्क कर सकते है। यह जानकारी संभागीय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दी गई है।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|