
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के केंद्रीय सदस्य डॉक्टर जय राम जी ने आज विदिशा विकासखंड के ग्राम हिरनई एवं खरबई का भ्रमण कर योजनाओं के तहत क्रियान्वित कार्यों का जायजा लिया यहां उन्होंने समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों से कहा कि गांव के विकास में सभी विभागों की संयुक्त जवाबदेही है। उन्होंने कहा किविभागों के अधिकारी अपने विशिष्ट कार्यों से ग्रामों में अपनी पहचान स्थापित करें। डॉक्टर जयराम ने वर्ष 2016-17 में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से योजनाओं के तहत संपादित कराए गए कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आगामी वर्षो मैं किए जाने वाले कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता व गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम से चिन्हित ग्राम अपनी अलग पहचान स्थापित कर जाने जा सके।

भ्रमण के दौरान डॉ जयराम ने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से मुहैया कराई जा रही सेवाओं की भी जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर शैक्षणिक स्वास्थ्य गतिविधियों के हेतु ग्राम में किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां प्राप्त की है।
सदस्य डॉ जयराम ने कहा कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्रामों के रहवासियों के जीवन में बदलाव कैसे आए इस ओर संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष पहल करनी चाहिए। उन्होंने खासकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के परिवारजनों के बुनियादी सर्वांगीण विकास हेतु अधिक से अधिक कार्यों के संपादन पर बल देते हुए इन वर्गों के युवाओं को रोजगार मुखी कैसे बने पर चिंतन करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन सभी के विशेष प्रयासों से संबंधित वर्गों को अविलंब योजनाओं का लाभ मिले यही प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना का मूल उद्देश्य है इस ओर विशेष प्रयास होने चाहिए।
भ्रमण के दौरान सदस्य श्री जयराम जी ने स्थानीय ग्राम वासियों से संवाद स्थापित कर ग्राम में आवश्यकता के अनुरूप और क्या कार्य संपादित किए जा सकते हैं कि यह भी जानकारियां भी प्राप्त की हैं।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक नरेंद्र अवस्थी सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉक्टर पीके मिश्रा जनपद सीईओ बीके मालवीय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहे।