राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह की हुई शुरुआत
|
23 से 29 नवम्बर तक घर-घर जाकर शिशुओ की स्वास्थ्य जांच ओर उपचार किया जायेगा
|
नीमच | 23-नवम्बर-2020
|
 जिले में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह की शुरुआत 23 नवम्बर से हुई। नवजात शिशु सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ एवं समुदाय स्तर पर नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार तथा समानता ओर गरिमा सुनश्चित करना है। इस सप्ताह के दौरान आशा कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगी द्वारा गृह भेंट के दोरान शिशु के स्वस्थ परीक्षण, स्तनपान, साफ-सफाई, टीकाकरण कराने और गंभीर बीमार होने पर उचित रेफरल सुविधा की जानकारी दी जायेगी। जन्म से 28 दिवस के सभी बच्चो को प्रतिदिन फोलौअप लेना ओर एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का फोलोअप लेना आदि कार्य किया जायेगा। जन्म के समय कम वजन वाले बच्चो की प्रारंभिक पहचान ओर विशेष देखभाल, मदर केयर से बच्चो को गर्म रखना आदि कार्य किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एल.मालवीय के निर्देशन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जे.पी.जोशी द्वारा जिले के चिकित्सा अधिकारियो, एसएनसीयू स्टाफ, आरबीएस के चिकित्सको को नवजात शिशु सप्ताह के बारे विस्तृत जानकारी दी गई और मॉनिटरिंग कार्य के बारे में बताया गया।
(58 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|