
शीतकाल के दृष्टिगत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्धेनजर कटनी जिले में संक्रमण के रोकथाम की रणनीति के तहत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला संकट प्रबंधन समूह की सम्पन्न बैठक में कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी की सावधानियों को जन-जन तक अपनाने पर जोर दिया गया। बैठक में पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, पूर्व महापौर शशांक, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस.के. शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या, समिति के सदस्य मिथलेश जैन, गुमान सिंह, पीताम्बर टोपनानी, मृदुल द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जन-जागरुकता के लिये अनुकूल व्यवहार परिवर्तन का अभियान चलाया जा रहा है। शीतकाल में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुये कोरोना का संकट बिलकुल भी टला नहीं है। जब तक कोरोना की कोई दवा या वैक्सीन नहीं, तब तक सावधानी और बचाव ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है। उन्होने कहा कि जिले में धारा 144 के आदेश जारी कर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। आदेश का उल्लंघन और सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क लगाये किसी भी व्यक्ति को पाये जाने पर 100 रुपये के अर्थदण्ड का प्रावधान है। नगरीय निकाय संस्थायें, पुलिस एवं आरआरटी के सदस्य अधिकारी मास्क लगाने के नियम का सख्ती से पालन करायें। जिले के नागरिकों से भी बैठक में अपील की गई है। कि अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, सार्वजनिक स्थलों पर घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रुप से मास्क धारण करें और परस्पर दूरी बनाये रखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में जारी किये गये निषेधाज्ञा आदेश आगामी समय में भी लागू रखे जायेंगे। विवाह एवं अन्य समारोह में पर्याप्त स्पेस होने की दशा में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है। इससे अधिक संख्या में इन्सीडेन्ट कमाण्डर अथवा एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। सौ से अधिक व्यक्तियों वाले कार्यक्रम ओपन स्पेस में ही सोशल डिस्टेन्स के साथ किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि कटनी जिला अस्पताल में 12 बैडेड आईसीयू के साथ कोविड केयर और उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्थायें परिपूर्ण हैं। कोविड केयर सेन्टर में सभी सुविधाओं युक्त पर्याप्त संख्या में बैड, दवायें, ऑक्सीजन सहित चिकित्सा सेवायें उपलब्ध हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण अथवा इससे संबंधित किसी मामले के बारे में झूठी, भ्रामक जानकारी अथवा अफवाह फैलाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति को सैम्पल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक कोरेन्टीन रखना अनिवार्य है। जिले में अनुकूल व्यवहार परिवर्तन और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की सावधानियों के लिये और तेजी से जनजागरुकता के कार्य और गतिविधियां की जायेंगी। बैठक में चर्चा के दौरान मास्क नहीं लगाने पर अधिरोपित अर्थदण्ड 100 रुपये की राशि में कोई वृद्धि नहीं करते हुये इसे सख्ती से लागू कराने पर जोर दिया गया।
संकट प्रबंधन समूह की बैठक में ली गई अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ
राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जनजागरुकता के लिये चलाये जा रहे अनुकूल व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के तहत जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में पूर्वमंत्री एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने समूह के सदस्यों एवं अधिकारियों को अनुकूल व्यवहार परिवर्तन और कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियां अपनाने की शपथ भी दिलाई।