डीडीयू-जीकेवाय अन्तर्गत 50 बेरोजगार युवितयों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
|
-
|
बालाघाट | 24-नवम्बर-2020
|
 म.प्र. डे.-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बालाघाट द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आर. उमा महेश्वरी के मार्गदर्शन में कोविड-19 संक्रमण के दौरान शिक्षित बेरोजगार युवतियों को विभिन्न विकासखण्डों से प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने हेतु दिनांक 24 नवंबर2020 को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत पार्कसन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर के द्वारा जनरल डयूटी असिस्टेंट (नर्सिंग असिस्टेंट) के प्रशिक्षण हेतु बालाघाट के विभिन्न ग्रामों की शिक्षित बेरोजगार युवतियों को जबलपुर रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण के लिए प्रधान जिला पंचायत श्रीमती रेखा बिसेन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा महेश्वरी द्वारा युवतियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला बालाघाट के जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अनुबंधित संस्था पार्कसन को 500 युवतियों को प्रशिक्षित कर नियोजित किए जाने हेतु अनुबंधित किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्य की अवधि प्रति बैच 03 माह निर्धारित की गई है, जो कि पूर्ण रूप से आवासीय एवं निःशुल्क है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में नियोजित किए जाने का दायित्व पूर्ण रूप से संस्था का है। प्रथम बैच में 50 युवतियों को रवाना किया गया है। समय-समय पर आयोजित रोजगार मेलो एवं काउंसलिंग केम्पों के माध्यम से चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आगामी प्रशिक्षण हेतु भेजा जावेगा। युवतियों के चयन एवं प्रशिक्षण में भेजने के लिए श्री ओमप्रकाश बेदुआ-जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, श्री सुनिल उइके-जिला प्रबंधक कौशल विकास एवं रोजगार सहित आजीविका मिशन के विकासखण्ड स्तरीय अमले का विशेष सहयोग रहा है।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|