
जिले की जनपद पंचायत जबेरा के ग्राम कलेहरा में आज महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा रिबिन काटकर किया । इस अवसर पर विधायक श्री सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियो को केंद्र से उपलब्ध सेवाओ की जानकारी दी गयी।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में डिजिटल इंडिया के माध्यम से नागरिकों को पंचायत में ही समस्त डिजिटल सुविधाए उपलब्ध हो सके और ग्राम के नागरिकों को शहरी क्षेत्र से निर्भरता कम करने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रत्येक पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र खोले जा रहे है। प्रथम चरण हेतु दमोह जिले में चयनित 89 ग्राम पंचायतों में केंद्रों का संचालन होगा। जिनमे से ग्राम पंचायत स्तर पर बटियागढ़ में 16 केंद्र , ब्लॉक दमोह में 21 केंद्र , हटा में 6 केंद्र, जबेरा में 17 केंद्र, पटेरा में 4 केंद्र, पथरिया में 11 केंद्र एवं तेन्दूखेड़ा में 14 केंद्रों का संचालन विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।
इन महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र में जी2सी सेवाएं ग्राम पंचायत द्वारा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,मूलनिवासी प्रमाण पत्र ,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ,खसरा नक्शा इत्यादि सेवाएं दी जाएगी।
जी2बी सेवाओ में ग्राम पंचायत में शासन से वाणिज्य हेतु दी जाने वाली सेवाएं जैसे कि कोर बैंकिंग, डाक सेवाएं, केबल मनोरंजन सेवाएं ,रेल ,बस ,हवाई जहाज यात्रा टिकट बुकिंग, परीक्षा परिणाम, हितग्राहियों को भुगतान इत्यादि सेवाएं शासन पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क में दी जावेगी।
जी2जी सेवाएं ग्राम पंचायत द्वारा केंद्र एवं राज्य शासन से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध की जावेगी, पंचायती राज द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की जानकारी प्रविष्टि करना, मनरेगा के MIS, ऑडिट सॉफ्टवेयर में जानकारी प्रविष्टि करना तथा समय-समय पर शासन द्वारा वांछित जानकारी उपलब्ध करना।
इस अवसर पर जबेरा तहसीलदार श्री अरविंद यादव, सीईओ श्री अवधेश सिंह, महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र जिला प्रभारी श्री गौरव असाटी, ब्लॉक प्रभारी बटियागढ़ श्री विवेक सोनी, ब्लॉक प्रभारी दमोह श्री अभिनव असाटी, ब्लॉक प्रभारी तेन्दूखेड़ा श्री प्रसन्न जैन ,केंद्र संचालक श्रीमति लक्ष्मी विश्वकर्मा, सरपंच श्री डेलन सिंह, सचिव श्री वकील सिंह लोधी सहित अन्य अधिकारीगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।