जिले के सभी बी.आर.सी. व उपयंत्रियों की समीक्षा बैठक संपन्न
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 24-नवम्बर-2020
|
 जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू की अध्यक्षता में आज जनपद शिक्षा केन्द्र छिन्दवाड़ा में जिले के सभी बी.आर.सी. व उपयंत्रियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही शालाओं की रंगाई-पुताई, शाला में उपलब्ध संसाधन जैसे पेयजल, भवन, बिजली, बाउंड्रीवॉल आदि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बैठक में सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया कि शालाओं की रंगाई-पुताई एवं लघु मरम्मत कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण करायें। बैठक में सी.एम.राईज शालाओं का सत्यापन, निष्ठा प्रशिक्षण, नामांकन, गणवेश, आर.टी.ई. फीस प्रतिपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी शालाओं का कक्षा एक से कक्षा 8 तक का शत-प्रतिशत नामांकन करने एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रबंध पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि करने के निर्देश दिये गये। सभी जन शिक्षकों को प्रतिदिन मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। जिन जन शिक्षकों द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किया जायेगा, उन्हें टी.ए., डी.ए. व वेतन की पात्रता नहीं होगी और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पर संबंधित जन शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिले के सभी प्राचार्यो को भी निष्ठा प्रशिक्षण के सभी मॉडयूल का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने के लिये कहा गया। सभी बी.आर.सी. को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के सभी शिक्षक व प्राचार्य अनिवार्य रूप से मॉडयूल 7, 8 व 9 का प्रशिक्षण 29 नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|