ग्रामीण युवक और युवतियों के लिये आयोजित किया गया दो दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण
|
-
|
बड़वानी | 25-नवम्बर-2020
|
 कृषि विज्ञान केंद्र बड़वानी में ग्रामीण युवक और युवतियों के लिये दो दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण एजुकेट गर्ल संस्था बड़वानी द्वारा संस्था से जुड़ें ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए आयोजित की गई थी। इस व्यवसायिक प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया द्वारा प्रशिक्षुओं को जैविक खेती हेतु केंचुआ और नाडेप खाद बनाने, वेस्ट-डीकम्पोजर को किस प्रकार से उपयोग करना हैं, इसके उपयोग की क्या विधि हैं, इसके क्या-क्या फायदे हैं, आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। जबकि संस्था के वैज्ञानिक डॉ. डीके जैन ने प्रतिभागियो को मिर्च और टमाटर का पौध प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुये फिल्ड में ले जाकर भी प्रायोगिक रूप से समझाया गया। वहीं वैज्ञानिक डॉ. डीके तिवारी ने खेती में केचुएं के महत्त्व, उसके प्रकार और रबी फसलों के उत्पादन तकनीकियों की जानकारी, श्री एस.पी. त्रिपाठी ने गृह वाटिका प्रबंधन एवं गृह वाटिका में विभिन्न सब्जियों के महत्त्व एवं उनके मूल्यों के संवर्धन की जानकारी दी । प्रशिक्षण के दौरान एजुकेट संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन हेतु पोली बैग, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन हेतु प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि एजुकेट गर्ल संस्था बड़वानी द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं अनामांकित, शाला त्यागी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|