रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त - पंचायत निर्वाचन - 2020-21
|
-
|
पन्ना | 26-नवम्बर-2020
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा पंचायत निर्वाचन 2020-21 के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति की गयी है। नियुक्त रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत एवं पंचायत निर्वाचन का कार्य सम्पादित करेंगे। नियुक्त किए गए रिटर्निंग आफिसर जिला पंचायत के लिए कलेक्टर पन्ना एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर अपर कलेक्टर पन्ना होंगे। जनपद पंचायत पन्ना में तहसीलदार पन्ना रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार पन्ना/देवेन्द्रनगर सहायक रिटर्निंग आफिसर, जनपद पंचायत पवई के लिए तहसीलदार पवई को रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार पवई/सिमरिया सहायक रिटर्निंग आफिसर, अजयगढ जनपद पंचायत के लिए तहसीलदार अजयगढ रिटर्निंग आफिसर, नायब तहसीलदार अजयगढ को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत गुनौर के लिए तहसीलदार गुनौर रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार गुनौर/अमानगंज को सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा जनपद पंचायत शाहनगर के लिए तहसीलदार शाहनगर एवं नायब तहसीलदार शाहनगर/रैपुरा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। यह सभी नियुक्त किए गए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होंगे।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|