भूमि स्थानान्तरण के संबंध में पांच दिसम्बर तक दावे-आपत्ति आमंत्रित
|
-
|
इन्दौर | 26-नवम्बर-2020
|
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर के द्वारा एम.एस.एम.ई विभाग द्वारा अविकसित भूमि और ईकाइयों को मध्यप्रदेश औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम-2015 के अंतर्गत आबंटन कार्य शासकीय भूमि रकबा लगभग 555.072 हेक्टेयर चिन्हांकित किया गया है, जिसमें अनुभाग देपालपुर के ग्राम रंगवासा की शासकीय भूमि कुल रकबा 156.288 हेक्टेयर एवं ग्राम रावद में कुल रकबा 82.191 हेक्टेयर ग्राम सेजवानी रकबा 135.002 हेक्टेयर एवं ग्राम सगड़ोद में कुल रकबा 181.591 हेक्टेयर भूमि का चिन्हाकित कर मयू, सूची मय खसरा नम्बर नोईयत एवं गूगल मानचित्र की प्रति संलग्न कर नियमानुसार भूमियों के संबंध में परीक्षण कर भूमि आवंटन कें संबंध में अभिमत चाहा गया है। अत: उक्त संबंध में जिस किसी व्यक्ति या संस्था उक्त संबंध में कोई आपत्ति हो तो नियत 5 दिसम्बर, 2020 तक अपनी आपत्ति पेश करें। मियाद बाहर आपत्ति पर कोई विचार नही किया जायेगा।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|