
राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों को निपटाने के लिए कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देश पर जिले में 21 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2020 के मध्य जिले की प्रत्येक तहसील में किसान न्याय पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा पिछले वर्ष भी यह पखवाड़े आयोजित किये गए थे जिनके अच्छे परिणाम रहे थे कि न्यायालय में जो 6 महीने से प्रकरण थे वह प्रकरण हमारे द्वारा निपटाए गए थे, अबकी बार भी यह योजना चालू की जा रही है। यह योजना 15 दिन एक रोस्टर बनाकर पटवारियों को गांव गांव भेज रहे है, जहाँ पर पटवारी बी-1 का वाचन भी करेंगे।
कलेक्टर ने कहा मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है इस योजना में पटवारी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में राजस्व से जुड़ी कोई भी समस्या हो उसका आवेदन करें ताकि उस समस्या का निराकरण हमारे द्वारा किया जा सके, हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।
आज इस पखवाड़े के दौरान नायब तहसीलदार प्रीति पंथी ने ग्राम मारा, परसौरिया, ममरखा सहित अन्य गावं में पहुंचकर किसानों से रूबरू हुई, बी-1 का वाचन कराया गया। फसलों की स्थिति की जानकारी ली गई, फसलें अच्छी होना बताई गई। साथ ही फौती सुधार कराया गया। श्रीमती पंथी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसाना सम्मान निधि के संबंध में किसानों से चर्चा की गई और इस संबंध में उनकी समस्याओं का निदान भी कराया गया। यह भी बताया कि कुछ किसान परिवारों के डबल नाम हो जाने से आ रही समस्या का भी निराकरण के संबंध में समसाईश दी गई। इसी तरह जिले में अन्य स्थानों पर इसी तरह की गतिविधियां सम्पन्न हुई।
किसान न्याय पखवाड़ा के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा तहसीलवार की जायेगी। प्रत्येक तहसील में ऐसी बैठक आयोजित की जायेगी तथा शिविर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का पर्यवेक्षण किया जायेगा। इनकी तिथियां पृथक से निर्धारित की जायेगी। उन्होंने कहा शिविरों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनके क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जाये।