उपायुक्त ने समिति प्रशासकों को दिया लापरवाह सेल्समैनों पर कार्यवाही के निर्देश
|
-
|
रीवा | 26-नवम्बर-2020
|
उपायुक्त सहकारिता व्हीके पाण्डेय ने सेवा सहकारी समिति प्रशासकों को लापरहवाह सेल्समैनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रशासक सेवा सहकारी समिति कंदैला, अटरिया, पटेहरा, हर्दी, जवा, बहुती, बड़ागांव, भमरा, कटरा, गढ़वा, कोनी, नौवस्ता, सितलहा, इटहा, नवागांव, हिनौती, लौर, खर्रा, कोट, खौर, सिरमौर, दादर, बम्हनगवां, चोरहटा, निपनिया, रूपौली, बहुरीबांध को धान खरीदी के लिये सेल्समैनों द्वारा बारदाना उपलब्ध न कराने के संबंध में स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों तथा उचित मूल्य दुकान के सेल्समैनों को धान खरीदी के लिये जूट के बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। कई समिति प्रबंधकों तथा सेल्समैनों ने इस निर्देश का पालन नहीं किया है। यह शासन के निर्देशों की अवहेलना प्रतीत होता है। सभी प्रशासक बारदाना उपलब्ध न कराने वाले सेल्समैनों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही तथा समिति प्रबंधकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|