जिले के 15 स्थानों में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र
|
-
|
रीवा | 26-नवम्बर-2020
|
जिले के 15 स्थानों में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील हुजूर के ग्राम हर्दी शंकर के वार्ड क्रमांक 18 में बाल्मीक सिंह के घर, ग्राम तिघरा के वार्ड क्रमांक 5 में रामसिया साकेत के घर से सुंदरलाल के घर तक तथा ग्राम खैरा में गिरजा शुक्ला के घर से शेषमणि दाहिया के घर को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर तहसील हनुमना के ग्राम पहाड़ी में राजेन्द्र तिवारी के घर, ग्राम उचेहरा में अतुल पाण्डेय के घर, ग्राम अर्जुनपुर पैकान में ललिता प्रजापति के घर तथा ग्राम नाउनकला उत्तर टोला में सुनयना शुक्ला के घर से सुरेश विश्वमकर्मा के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने इसी तरह तहसील सेमरिया के ग्राम देवरी में रघुनंदन सिंह के घर, नगर परिषद सेमरिया के वार्ड क्रमांक 10 में मनरजुआ पाल, तहसील गुढ़ के ग्राम शिवपुरवा बाणगंगा टोला में विद्यार्थी पटेल के घर से शिवकुमार पटेल के घर तक, नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 8 में प्रकाश कचेर के घर, तहसील सिरमौर के ग्राम डेल्ही में रविकांत कोरी के घर, नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 3 में अनारकली सोनी के घर, तहसील मऊगंज के ग्राम रकरी में छोटेलाल मिश्र के घर एवं इसी तहसील के ग्राम भाठी में रहीश अंसारी के घर को कंटेनमेंट एरिया बनाने के आदेश दिये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के लिए संबंधित एसडीएम को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
(57 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|