चिकित्सकों, मेडिकल संचालकों तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर ने कि अप्रत्याशित आपदा से निपटने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील
|
-
|
सिवनी | 26-नवम्बर-2020
|
 विगत माहों से जिले में लगातार महसूस किए गए भूकंप के झटकों के मद्देनजर आगामी समय में अप्रत्याशित आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र एवं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी एवं अन्य संबंधित कार्यालायों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ ही सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार 26 नवम्बर को कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा प्रायवेट हॉस्पिटल के संचालकों एवं एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउड गाइड, शौर्य दल, एनयूएलएम के स्वसहायता समूह, आईएमए, फर्मा एसोसिएशन तथा सिविल डिफेंस सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर अप्रत्याशित भूकंप आपदा से निपटने में जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग देने की अपील की गई। उन्होंने आपदा पूर्व गतिविधियों में भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जनजागरुकता के लिए एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउड गाइड, शौर्य दल तथा जनअभियान परिषद,सिविल डिफेंस तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को आम जनों के बीच पहुँचकर उन्हें भूकंप के दौरान जान-माल की हानि से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी से जागरुक करने की बात कहीं। जिसके लिए एसडीआरएफ दल को भी इन संगठनों के प्रतिनिधियों का आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को रेस्क्यू गतिविधियों में भी सक्रिय वॉलिंटियर्स की भूमिका निभाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही। कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी प्राइवेट हास्पिटलों के संचालकों एवं फार्मा संचालको से चर्चा कर रेस्क्यू गतिविधियों के दौरान त्वरित उपचार कार्यवाही सुनिश्चित करने किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सको को आपदा के दौरान काम आने वाले जरूरी संसाधनों जैसे चिकित्सक, एम्बुलेंस, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, ब्लड डोनर की जानकारी, दवाईयाँ तथा अन्य चिकित्सकिय स्टॉफ की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता तथा उस दौरान त्वरित सूचनाओं के आदान प्रदान की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गये साथ ही मेडिकल संचालकों को सभी आवश्यक दवाइयों के भरपूर स्टॉक में रखते हुए आवश्यकतानुसार सहयोग देने की बात कही।
(51 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|