आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित
|
-
|
टीकमगढ़ | 26-नवम्बर-2020
|
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में 34 ग्रामों की तैयार की गई कम्पलीट व्हीडीपी का जिला अभिसरण समिति से अनुमोदन कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री द्विवेदी एवं समिति के अन्य सदस्यों के समक्ष 34 ग्रामों की तैयार की गई कम्पलीट व्हीडीपी को पी.पी.टी. के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने चयनित आदर्श ग्रामों कम्पलीट व्हीडीपी का अवलोकन उपरांत समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की गाईड लाईन के अनुसार समिति में सम्मिलित विभागों के अधिकारी अपने अधीनस्थ तकनीकी व फील्ड अमले से व्हीडीपी में प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर, विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं को आदर्श ग्रामों में सम्मिलित कराये जाने हेतु आगामी जिला अभिसरण समिति की बैठक के समक्ष अपने अपने सुझाय रखें, ताकि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा आमजन की मूलभूत सुविधाओं को विभागीय योजनाओं के माध्यम से चयनित आदर्श ग्रामों की ग्राम विकास योजना में सम्मिलित कराया जा सके। उन्होंने आगामी टीएल मीटिंग के उपरांत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित करने तथा बैठक में चयनित 34 ग्रामों के समस्त सरपंच एवं पंचायत सचिवों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, द्वारा प्रवर्तित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जिले के 34 अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों का आदर्श ग्राम के रूप में चयन किया गया हैं। भारत सरकार द्वारा उक्त योजना हेतु आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार जिले के चयनित 34 ग्रामों का संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों एवं जी.आर.एस. तथा अन्य संबंधित ग्राम के मैदानी कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार के निर्धारित एवं चयनित प्रपत्रों में गांव के प्रत्येक परिवार का सर्वे कार्य पूर्ण कर, भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर फीडिंग कार्य किया गया। ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा एमआईसी पोर्टल पर फीडिंग करवायी गई, जिस आधार पर 34 ग्रामों की ग्राम विकास योजना की कम्पलीट व्हीडीपी तैयार की गई है। तैयार कम्पलीट व्हीडीपी अनुसार 34 ग्रामों की ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति के माध्यम से अनुमोदन करा लिया गया है। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम जतारा श्री अभिजीत सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचईडी श्री जितेन्द्र मिश्रा, उपसंचालक कृषि श्री एसके श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेएस बरकड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी अनुरागी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, अधीक्षण यंत्री मप्रपूक्षेविवि कंपनी, एसडीओ आरईएस., श्री सतीश खरे शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अंत में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री अभिजीत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|