नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को
|
-
|
टीकमगढ़ | 26-नवम्बर-2020
|
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में जिला न्यायालय टीकमगढ़, तहसील न्यायालय जतारा, निवाड़ी तथा ओरछा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर 2020 को ऑनलाईन/ऑफलाईन किया जा रहा है। अपर जिला न्यायाधीष एवं जिला प्राधिकरण के सचिव श्री शचीन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य बैंक बसूली, विद्युत, जलकर, एवं अन्य प्रीलिटिगेषन प्रकरणों के साथ न्यायालयों में लंबित अपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउन्स प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रकरण, वैवाहिक एवं पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण एवं समस्त प्रकार के सिविल प्रकरणों सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझोते से अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण कराते है एवं पक्षकारों को उनके प्रकरण में त्वरित न्याय उपलब्ध होता है। नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये प्रकरणों में कोर्ट फीस नियमानुसार वापस हो जाती है। जिला प्राधिकरण के सचिव शचीन्द्र श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि उक्त आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लें तथा इच्छुक पक्षकार जो अपना प्रकरण नेशनल लोक अदालत में निराकृत कराने चाहते है वह स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित न्यायालय या जिला प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|