
आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत ने जिले के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा लोगो को स्थानीय स्तर पर प्रसव की सुविधा उपलब्धता को सुनिश्चित करने के उददेश्य से राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक ब्यावरा, पचोर, सारंगपुर के आधा दर्जन से अधिक उपस्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, ए.डी.एम. श्री कमल चन्द्र नागर, एस.डी.एम. नरसिंहगढ़ श्री सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस. यदू तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संभाग आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम ग्राम माना के उपस्वास्थ्य केनद्र आरोग्य क्रेन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिए कि यहा पर सभी वह सुविधाएं हो जो एक संस्थागत सामान्य प्रसव के दौरान होना जरूरी है। उन्होने निर्देश दिए कि उपस्वास्थ्य केन्द्र का स्टॉफ मुख्यालय पर निवास करे। जिससे रात बिरात प्रसव के लिए आने वाली महिलाओ को स्थानीय स्तर पर प्रसव की सुविधा मिल सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस यदु ने बताया कि सभी स्टॉफ को प्रसव संबंधी ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। जिससे प्रसव के दौरान कोई दिक्कत न आए। उन्होने बताया कि जिले में 25 स्थानों पर प्रसव की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने पर जिला चिकित्सालय और खण्ड चिकित्सालयों पर पढ़ने वाले लोड कम हो जाएगा। जिला चिकित्सालय में केवल कम्पलीकेटेड प्रकरण ही पहुचेगे। सामान्य डिलेवरी स्थानीय स्तर पर हो जाएगी।
आयुक्त द्वारा इन स्वास्थ्य केन्द्रो का किया निरीक्षण
संभागायुक्त आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा माना के अलावा कोटरीकलां, आमल्याहाट, बारवा, सण्डावता, लीमा चौहान, भैसवामाता, आदि आरोग्य केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होने आरोग्य केन्द्रो में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।