श्री नरहरि ने खाद वितरण एवं धान उपार्जन की समीक्षा की
|
-
|
दतिया | 26-नवम्बर-2020
|
तकनीकी शिक्षा आयुक्त श्री पी नरहरि ने दतिया जिले के भ्रमण के दौरान गुरूवार को जिले में किसानों को रबी सीजन हेतु प्रदाय किए जाने वाले खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर धान उपार्जन की भी जानकारी ली। आयुक्त श्री नरहरि ने समीक्षा करते हुए कहा कि शासन ने यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसानों को रबी सीजन हेतु यूरिया की किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र एवं सही किसान को ही खाद मिले खाद की कालाबाजरी न हो। श्री नरहरि ने धान उपार्जन की भी समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को समूचित सुविधा मिले और कोविड-19 की गाईड लाईन का भी पालन हो। बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि जिले में प्रति हैक्टेयर किसान को चार बोरी यूरिया रबी सीजन हेतु प्रदाय किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में धान उपार्जन के तहत् जिले के किसानों से धान खरीदी हो इसके लिए जिले की सीमा पर वैरियर लगाकर अधिकारियों के दल गठित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहर से आने वाली धान को जप्त कर वाहनों के राजसात की भी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने बातया कि अभी तक 11 हजार 800 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों के लिए 28 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर सहित मार्केटिंग, कृषि, मंडी आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
(63 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|