जिले की समस्त नवनिर्मित गौशालाओं का संचालन दिसंबर में प्रारंभ करें -श्री इच्छित गढ़पाले
|
-
|
सागर | 26-नवम्बर-2020
|
जिले की समस्त नवनिर्मित गौशालाओं का संचालन दिसंबर की प्रथम पखवाड़े में प्रारंभ करें उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायतों की ली गई समीक्षा बैठक में दिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा समस्त जनपद पंचायतों अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक 1 एवं 2 डीपीएमए एवं बीएम ग्रामीण आजीविका मिशन, सहायक यंत्री एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित हुए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के माईक्रो प्लान बनाकर मनरेगा कार्य किये जाये। मनरेगा अंतर्गत लेबर नियोजन, जियोटेंग, गौशाला निर्माण, सामुदायिक चारागाह विकास, पशु शेड निर्माण के कार्यो की समीक्षा कर कार्यो को गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मजदूरो को मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व् सहायता के रजिस्टे्शन बैंक में प्रकरणों का वितरण निर्धारित समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्टीट वेंडर अंतर्गत जो हितग्राही छूट गये है उनका रजिस्टेतशन कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित एलडीएम के साथ ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो में आ रही समस्यांओं का निदान भी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले ने पशु शालाओं के संचालन हेतु स्व सहायता समूह को हर संभव सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिये गये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले ने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन, 15 वां वित्त, पीएमएवाय आदि की भी समीक्षा की।
(63 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|