रोजगार अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) गुना
|
-
|
गुना | 29-नवम्बर-2020
|
जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिमाह रोजगार अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पद ट्रेनी, कस्टूमरकेयर-एक्ज्यूकेटिव, रिलेशनशिप-एक्ज्यूकेटिव आदि की भर्ती के अवसर/ बेरोजगारों को रोजगार अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगें। जिले के ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 10वीं/12वीं/ स्नातक (किसी भी विषय में) /आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 बर्ष के बीच है और जो गुना जिले में मध्य प्रदेश के अन्य जिलो में तथा अन्य प्रदेशो में कार्य करने के इच्छुक है, ऐसे बेरोजगार आवेदक GOOGLE FORMS LINK https://docs.google.com/forms/d/e/1FAlpQLSfZs3XvN5DpBZ_cTfvlGTg1FGYpSuOCiYr5TfKslOOyr-nXRA/viewform?usp=sf_link गूगल फॉर्मस पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित 10 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकतें है। रोजगार अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) के आयोजन की सूचना पृथक से दी जाएगी।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|